आज के समय नवीकरण ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है और प्रदूषण की चलती हुई आजकल लोग सोलर ऊर्जा की तरफ अपना रुझान दिख रहे हैं भारत में अभी सोलर ऊर्जा यानी सोलर एनर्जी काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और इन क्षेत्रों में से सबसे बड़ी और भरोसेमंद कंपनी है Vikram Solar Limited जो कि सोलर ऊर्जा प्लेट्स को बनाती है तो चलिए इसके बारे में और जानते हैं
विक्रम सोलर की शुरुआत कैसे हुई?
विक्रम सोलर की शुरुआत 2016 में हुई थी और यह कोलकाता पश्चिम बंगाल की कंपनी है, यह कंपनी Vikram Group of Companies का हिस्सा है और शुरुआती दिनों में इस कंपनी ने सोलर पैनल बनाने पर फोकस किया था पर आगे चलकर यह कंपनी Rooftop Solutions भी देने लगी।
Vikram Solar के Products
विक्रम सोलर आज के समय काफी ज्यादा प्रचलित कंपनी है और मार्केट की अलग-अलग जरूरत पर यह काम कर रही हैं और मार्केट के हिसाब से इन्होंने कई प्रकार की सोलर पैनल और उनके समाधान बनाए हैं
- Solar PV Modules
- Mono PERC और Polycrystalline Technology पर आधारित।
- High Efficiency और Long Life वाले पैनल।
- Rooftop Solar Solutions
- घरों, दफ्तरों और इंडस्ट्री के लिए।
- कम बिजली बिल और ग्रीन एनर्जी का बेहतरीन विकल्प।
- Utility Scale Projects
- बड़े स्तर पर सोलर पार्क और बिजली उत्पादन संयंत्र।
- सरकारी और निजी सेक्टर दोनों में सक्रिय।
- EPC Solutions
- Solar Project की पूरी जिम्मेदारी – डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक।
Vikram Solar की उपलब्धियां क्या है
वैसे तो विक्रम सोलर कंपनी के नाम निम्नलिखित उपलब्धियां उपलब्ध है परंतु मैं आपको कुछ चयनित उपलब्धियां बताता हूं
इस कंपनी को अभी तक बहुत सारे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं Vikram Solar ने भारत के Renewable Energy Mission 2030 को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है।
कंपनी के प्रोजेक्ट भारत के साथ-साथ उस यूरोप अफ्रीका और एशिया में भी चल रहे हैं
विक्रम सोलर के साथ क्यों जाना चाहिए
वैसे तो भारत के भीतर अभी के समय काफी सारी कंपनियां है जो कि सोलर सुविधा प्रदान कर रही है परंतु हमको सोलर विक्रम कंपनी की ही क्यों लगवाने चाहिए क्योंकि पहले तो यह भारत की कंपनी है और यहां हमें अच्छा सपोर्ट और रिस्पांस देखने के लिए मिलेगा जिससे हमारे भारत को भी बढ़ावा मिलेगा
इन कंपनियों के पैनल IEC और UL सर्टिफाइड पैनल हैं
निष्कर्ष
Vikram Solar सिर्फ एक कंपनी नहीं बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। आज जब दुनिया क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ रही है, Vikram Solar अपने उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल और प्रोजेक्ट्स के साथ भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रहा है।
अगर आप घर, बिजनेस या इंडस्ट्री के लिए सोलर पैनल लगाने का सोच रहे हैं, तो Vikram Solar आपके लिए एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है।