Top 5 Best Couple Friendly Restaurants in Aligarh | Romantic Dining Guide 2025

अगर आप अलीगढ़ में रहते हैं और Couple Friendly Restaurants की खोजबीन कर रहे हैं तो आपकी खोज भी नहीं खत्म होती है क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे अच्छे और बजट फ्रेंडली रेस्टोरेंट के बारे में बता रहा हूं जहां पर कपल्स के लिए काफी ज्यादा सुविधाएं हैं और यह सारे होटल और रेस्टोरेंट कपल फ्रेंडली हैं मैं आपके लिए 5 Best Couple Friendly Restaurants in Aligarh निकले हैं

5 Best Couple Friendly Restaurants in Aligarh

अलीगढ़ एक काफी खूबसूरत शहर है जहां पर आपको हर तरह के खानपान रहन-सहन और हर तरीके के लोग मिल जाएंगे, ऐसे में अगर आप अलीगढ़ में रहते हैं और आपका मन कभी-कभी घूमने का या फिर कपल डेट्स के लिए करता है तो फिर मैं आज आपके लिए कुछ ऐसे रेस्टोरेंट लेकर आया हूं जहां पर आप अपनी क्वालिटी टाइम को स्पेंड कर सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं

जो भी मैं रेस्टोरेंट आपको बताने जा रहा हूं यहां का खाना यहां का इंटीरियर काफी ज्यादा सुंदर है जो कि आपको काफी ज्यादा अट्रैक्टिव Feel करवाइए तो चलिए जानते हैं कि कौन से ऐसे रेस्टोरेंट से जो की कपल फ्रेंडली है

1. Nature’s Cafe

Nature’s Cafe एक काफी यूनिक और अच्छा रेस्टोरेंट है यह है Dhodhpur के पास स्थित है यहां पर आपको प्राइवेट सेटिंग और रूफटॉप का ऑप्शन है यहां आपको हल्का म्यूजिक और क्रोशिया वाइब्स देखने के लिए मिलेगी अगर आप कपल इस रेस्टोरेंट में जाते हैं तो आपको अच्छा लगेगा 

इस रेस्टोरेंट में खाने का खर्चा ₹400 से लेकर ₹500 प्रति परसों आ सकता है 

2. Barista Cafe

Citi Centre Mall, Marris Rd की अंदर Barista Cafe जो कि सेंटर पॉइंट पर है जो की काफी यूनिक है और उसका इंटीरियर काफी ज्यादा सुंदर है यहां पर भी आप अपने कपल के साथ इंजॉय कर सकते हैं और यह बहुत ही कपल फ्रेंडली रेस्टोरेंट है यहां आपको Café vibe; coffee & snacks के लिए बढ़िया; बैठने की अच्छी व्यवस्था है  

3. Page 37 Cafe

यह अलीगढ़ में नया खुला हुआ है और पेज 37 कैफे काफी सुंदर और अट्रैक्टिव है यहां पर आपको अच्छी एंबिएंस लाइटिंग और आपके यहां का नजारा और माहौल काफी अच्छा और फ्रेंडली लगेगा आप यहां पर कपल्स बैठकर एंजॉय कर सकते हैं और अपने क्वालिटी टाइम को स्पेंड कर सकते हैं 

4. Smiley Cafe & Restaurant

स्माइली कैफे एंड रेस्टोरेंट काफी सुंदर और इंटीरियर काफी सुंदर है यहां का खाना आपको कम बजट में अच्छा मिलेगा यहां आप व्हाइट सॉस पास्ता और अन्य प्रकार के खाने के आइटम ट्राई कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी 

यहां का खाने का प्राइस भी रीजनेबल है और कम रेंज में आपको काफी सारे ऑप्शंस देखने के लिए मिल जाएंगे अगर आप दो लोग आ रहे हैं तो आपका ₹300 से लेकर ₹400 तक में आराम से कम हो जाएगा 

यह मैरिज रोड पर उपस्थित है 

5. Milkbar Studio

अलीगढ़ के भीतर मिल्क बार स्टूडियो काफी ज्यादा प्रचलित है और यह काफी ज्यादा फेमस भी है यहां पर आपको तरह-तरह की खान की वैरायटी और क्वालिटी खाने के लिए प्रसिद्ध है आप यहां पर आकर अपने फ्रेंड से कपल्स के साथ अपने टाइम को स्पेंड कर सकते हैं

ऊपर मैंने आपको कुछ रेस्टोरेंट बताए हैं जहां पर आप जाकर अपने रिव्यूज को दे सकते हैं अगर आपको और भी किसी रेस्टोरेंट को ऐड करवाना है या फिर आपके अनुसार कोई भी बदलाव करने हैं तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं हम जल्दी से जल्दी करने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top